Uttar Pradesh News नगर के मोहल्ला नारायणगंज स्थित एमएसके विद्यालय परिसर में प्रेस क्लब भरथना की एक आवश्यक बैठक
संरक्षक वीरेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी दिनों में प्रेस क्लब और शिक्षक की बीच सदभावना क्रिकेट मैच के आयोजन पर सहमति बनी।
ब्यूरो चीफ सागर कुमार इटावा उत्तर प्रदेश
इटावा :- बैठक को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ संरक्षक रामपाल सिंह राठौर व राजेश गुप्ता, प्रेम कुमार यादव, जगपाल ने सयुक्त रूप से प्रेस क्लब के विस्तार एवं सामाजिक कार्यों में भागीदारी लेने का प्रस्ताव रखा। संगठनमंत्री बाबूराम कैथिया व रामनरेश पोरवाल ने पत्रकारों के द्वारा निष्पक्ष समाचार संकलन कर प्रस्तुत करने पर जोर दिया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष महेश सिंह कुशवाह व महामंत्री अमित यादव ने वर्ष 2007 में कराये गए अध्यापक व शिक्षक क्रिकेट मैच की तरह से इस वर्ष 2023 में भी अध्यापक व पत्रकार क्रिकेट मैच कराये जाने पर विचार किया। जिस पर सभी लोगों ने अपनी सहमती जाहिर करते हुये आगामी दिनों में पत्रकार व अध्यापक मैंच कराये जाने का निर्णय लिया। बैठक के दौरान प्रेस क्लब के संरक्षक व पदाधिकारीगणों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। वहीं प्रेस क्लब में शामिल हुए पांच नए सदस्य विष्णु राठौर ,शिवम गोस्वामी,सागर कुमार,जितेंद्र कुमार और ललित जादौन को अध्यक्ष कुंवर महेश सिंह कुशवाहा व महामंत्री अमित यादव रौली ने स्वागत किया। वही प्रेस क्लब के कार्यों में रुचि न लेने पर उपाध्यक्ष पद पर तैनात प्रमोद गुप्ता को प्रेस क्लब से निष्कासित कर बाहर का रास्ता दिखाया गया इस मौके पर प्रेस क्लब के संस्थापक संरक्षक ओमकार यादव, विधिक सलाहकार निशांत पोरवाल, कोषाध्यक्ष इशरत अब्बासी, संगठन मंत्री बाबूराम कैथिया, निरीक्षक सुमित यादव, उपनिरीक्षक सत्यवीर गोस्वामी, मीडिया प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह, धीरू कुशवाह, संजय भाटिया,संतोष कुमार, पंकज यादव,सूर्या,आदि उपस्थित रहे।