Madhya Pradesh News जेपी पॉवर प्लांट से प्रभावित ग्रामवासियों की समस्याओं के संबंध में शिविर का आयोजन

रिपोर्टर बलराम बारोलिया सागर मध्य प्रदेश
कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जेपी पॉवर प्लांट से प्रभावित ग्रामवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रभावित 140 परिजनों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं को रखा गया एवं उनका मौके पर निराकरण किया गया। जेपी पॉवर प्लांट से प्रभावित व्यक्ति द्वारा विगत दिवस जेपी पावर प्लांट पर प्रदर्शन किया गया था। विधायक महेश राय, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मौके पर उपस्थित होकर उनकी समस्याएं सुनी थी। अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था कि प्रभावित व्यक्तियों की समस्याओं का निराकरण के लिए ग्राम पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जाए। इस प्रकार शिविर के आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार आदर्श जैन, नायव तहसीलदार , मेहर जेपी पावर प्लांट के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में उपस्थित व्यक्तियों द्वारा सात आवेदन पत्र प्राप्त हुएं जिनमे से दो आवेदन पत्र जांच में पूर्ण पाए गए और 05 आवेदन पत्रों में दस्तावेज की कमी होने से उन्हें पूर्ण करने का समय दिया गया। शिविर में राजस्व एवं पंचायत से संबंधित ग्राम वासियो की समस्याएं सुनी गई और उनके निराकरण का आश्वासन दिया गया। गौशाला के लिए शासकीय भूमि आवंटन की मांग, वृद्धावस्था पेंशन, रास्ता विवाद आदि की प्रमुख समस्याएं थी जिनके निराकरण के लिए तत्काल कार्यवाही की गई।



Subscribe to my channel