छत्तीसगढ़राजनीति

Chhattisgarh News विधानसभा चुनाव को अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां भी एक्शन मोड में आ गए हैं।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

विधानसभा चुनाव को अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां भी एक्शन मोड में आ गए हैं। इसी के साथ कई बड़े नेताओं का भी छत्तीसगढ़ दौरा शुरु हो गया है। चुनाव को देखते हुए भाजपा प्रभारी ओम माथुर प्रदेश में लगातार दौरा कर रहे हैं और संगठनात्मक बैठकें लेकर पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त केंद्र कि मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी प्रदेश भर में महा जनसम्पर्क अभियान भी चला रही हैं। भाजपा के इस महा जनसम्पर्क अभियान के तहत प्रभारी ओम माथुर अलग लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा का दौरा कर रहे हैं। कल ओम माथुर रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट पर थे वही आज वे महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर है। जानकारी के अनुसार,ओम माथुर यहाँ नेताओ कि टिफिन मीटिंग लेंगे और उनसे संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा भी करेंगे। वे हाई स्कूल मैदान में सभा को सम्बोधित करेंगे साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के सम्मलेन में भी हिस्सा लेंगे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button