*ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम*

भरथना
थाना क्षेत्र अंतर्गत भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ओर दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इक्कट्ठा हो गयी. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

क्षेत्र के गाँव बंधा निवासी तारा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना चौबिया के गाँव गंगापुरा निवासी 60 वर्षीय रामवतार पुत्र मुरलीधर जोकि बाल काटने का कार्य करते थे. गाँव के कई लोगों के रिश्तें में जीजा लगा करते थे. करीब तीस वर्षों से गाँव में आया जाया करते थे. मंगलवार की सुबह करीब सात बजे शौच क्रिया के उपरान्त गाँव में वापस आ रहे थे तभी पोल संख्या 1142/02 से 04 के मध्य डाउन लाइन पर इटावा की ओर से आ रही इंटरसिटी की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी
*घटना की जानकारी मिलते ही थाना उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचकर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी उमा देवी तथा पांच पुत्र आनंद, गजेन्द्र, अनूप, छोटे, गणेश में चीख पुकार के साथ कोहराम मच गया. हदय विदारक घटना ने तमाम परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.*



Subscribe to my channel