छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

ग्राम उड़ांगी में मां दुर्गा प्रतिमा की विसर्जन किया गया।।

ग्राम पंचायत उड़ांगी में हर साल की भांति इस साल भी दुर्गा की स्थापना किया गया था, इस साल गांव की कुछ समाज विरोधी लोगों ने इसके विरोध किए किंतु नवयुवक युवा समिति और गांव वालों ने उन्हें समझा बुझा कर राजी किए।

ग्राम पंचायत उड़ांगी में हर साल की भांति इस साल भी मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर नवरात्रि मनाया गया।

इसमें नवयुवक युवा समिति और महिला कीर्तन मंडलियों की मुख्य भूमिका था। गांव में कुछ लोगों ने मां दुर्गा की मूर्ति स्थापन की विरोध कर रहे थे किंतु नवयुवक समिति ने गांव वालों को समझा बुझा कर दुर्गा माता की मूर्ति स्थापित किए जिनका विसर्जन 1 अक्टूबर को किया गया।।

ग्राम पंचायत उड़ांगी में हर साल माता दुर्गा की मूर्ति स्थापित किया जाता था किंतु इस साल कुछ समाज विरोधी लोगों ने इसका विरोध किया

लेकिन नवयुवक युवा समिति में उन्हें समझा करके किसी भी तरह गांव वालों की सहयोग से दुर्गा स्थापित किया जिसमें नवयुवक युवा समिति और महिला कीर्तन मंडलियों की विशेष सहयोग प्राप्त हुए जिसके तहत ग्राम पंचायत उड़ांगी में मां दुर्गा की मूर्ति विधिवद स्थापित किया गया जिसका विसर्जन 1 अक्टूबर को गांव की जीवनरेखा लीलागर नदी में किया गया।।
दुर्गा पूजा में पंडित कृष्ण पूरी गोस्वामी, पांडा दीपक पोर्ते, सहायक पांडा कौशल नेटी,महेश्वर लोहार, जजमान हरिसिंह मरावी और सुरेखा मरावी, मां जगदंबा से पूरे ग्राम की उन्नति और विकाश के लिए प्राथना किया गया।।

REPORTER NILKANTH YADAV Bilaspur,Janjgir Chhattisgarh News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button