Madhya Pradesh News मानस भवन में हाथ ठेला फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत का हुआ आयोजन

रिपोर्टर शैलेन्द्र जैन दमोह मध्य प्रदेश
नगरीय क्षेत्र के हाथ ठेला, फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामय मौजूदगी में मुख्यमंत्री निवास भोपाल से आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का प्रसारण सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों में एक साथ किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन मानस भवन दमोह में किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज एवं सांसद प्रतिनिधि नगरपालिका यशपाल ठाकुर, पूर्व न.पा. अध्यक्ष मालती असाटी, श्री गोपाल पटेल, डिप्टी कलेक्टर आर.एल. बागरी एवं मोंटी रैकवार विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन के पश्चात् समस्त अतिथियों द्वारा संबल कार्ड से 30 आयुष्मान कार्ड से 10, श्रमकार्ड से 15, पेंशन शाखा से 12 तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से 92 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत प्रमाण पत्र, स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। इस दौरान मुख्यमंत्री जी के लाइव प्रसारण को यहां अतिथियों और उपस्थित जनों ने देखा व सुना। दमोह से शैलेन्द्र जैन की रिर्पोट