Uttar Pradesh News नगर पालिका परिषद मल्लावांँ की नवनिर्वाचित अध्यक्ष तबस्सुम चाची परवेज़आलम का व सभी सम्मानित सभासदगण का शपथ ग्रहण समारोह नगर पालिका प्रांगण में सकुशल संपन्न हुआ
श्री नरायन_सिंह उप जिलाधिकारी बिलग्राम नें अध्यक्ष व सभी सदस्यों को शपथ दिलाई..

रिपोर्टर एहसानुल हक हरदोई उत्तर प्रदेश
इस अवसर पर श्री प्रेम नाथ जी अधिशासी अधिकारी मल्लावांँ भी मौजूद रहें व मल्लावाँ नगर की सम्मानित जनता बड़ी संख्या में मौजूद रही
माननीय अध्यक्ष व सभी सभासद गण को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं.
नगर पालिका परिषद मल्लावा कार्यालय प्रांगण में शपथ समारोह बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि नरायण सिंह पूर्व सभासद जैद फारुखी शमशेर आलम इकबाल अधिशासी अधिकारी प्रेम नाथ उपस्थित रहे।
इस समारोह नरायण सिंह (IAS) महोदया उपजिलाधिकारी बिलग्राम नगर पालिका परिषद मल्लावा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तबस्सुम नगर पालिका परिषद मल्लावा के समस्त 25 वार्डो के सदस्यों को शपथ दिलाई। मल्लावा मा0 तबस्सुम चाची परवेज़ आलम ने आए हुए मुख्य अतिथियों को फूल माला, व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया और नगर पालिका परिषद मल्लावा के समस्त सदस्यों का फूल माला पहनाकर सम्मान किया। इस समारोह में अधिशासी अधिकारी प्रेम नाथ औसाफ मोहम्मद वसीम ,पालिका का समस्त स्टॉफ एवम मल्लावा की जनता उपस्थित रहीं।