Uttar Pradesh News नवनिर्वाचित नपं अध्यक्ष एव 10 सभासदों ने शपथ ग्रहण लिया

रिपोर्टर मणि शंकर सिन्हा सोनभद्र उत्तर प्रदेश
सोनभद्र चुर्क कस्बा स्थित रामलीला मैदान परिसर में आज नगर पंचायत चुर्क-घुरमा का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इसमें सदर एसडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड ने कहा कि लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला व्यक्ति सही मायने में जनप्रतिनिधि कहलाने का हकदार होता है। जनता का सेवा करने का भाव मन में रख कर कार्य करें। इसके पूर्व सदर एसडीएम ने नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव और इसके बाद सभी दसों सभासदों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभी के प्रति अभार जताया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम को सदर विधायक भूपेश चौबे, पूर्व भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र रमेश मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गीता देवी, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश यादव, गोविंद यादव, इंद्रबहादुर सिंह, सूबेदार सिंह, चुर्क मंडल अध्यक्ष भाजपा महेंद्र पांडेय आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मंटू सिंह ने किया। अंत में अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सरोज ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान एडीएम सहदेव मिश्रा, एडिशनल एसपी कालू सिंह, सीओ सिटी राहुल पांडेय, सदर तहसीलदार सुनील कुमार वर्मा, चुर्क चौकी प्रभारी आशीष कुमार सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल आर0पी0 टंडन, रत्नेश शुक्ला, महेंद्र प्रसाद, स्वदीप श्रीवास्तव उर्फ लकी समेत चुर्क क्षेत्र की जनता मौजूद रही।