छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

Chhattisgarh News जिले के ओरछा विकासखंड के कंदाडी गाँव के गोठान में पहुंचे भाजपा नेता।

रिपोर्टर नरेंद्र मेश्राम नारायणपुर छत्तीसगढ़

जिले के ओरछा विकासखंड के कंदाडी गाँव के गोठान में पहुंचे भाजपा नेता। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर चलबो गोठान खोलबो पोल अभियान के अंतर्गत भाजपा पदाधिकारीयों ने नारायणपुर जिला अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर गोठानों का जायजा लेकर कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार का जनसामान्य के बीच पोल खोलने का दावा किया।इसी क्रम में भाजपा जिला महामंत्री व कार्यक्रम प्रभारी संजय नंदी के नेतृत्व में नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड के ग्राम कंदाडी के गौठान में गए। भाजपा जिला महामंत्री संजय नंदी व ओरछा मंडल अध्यक्ष प्रताप मंडावी ने बताया की गोठानो के निरीक्षण के दौरान पाया गया की गोठान में गायों को रखने की कोई व्यवस्था नहीं है न ही कोई चौकीदार मौके पर मिला न ही गोठान समिति के अध्यक्ष से मुलाकात हो पायी। गोठान में न तो गाय मिली नही गोबर वर्मी कंपोस्ट बनाने वाले शेड मिट्टी कंकर से भरे पड़े थे। नेताओं ने गोठनों के गड़बड़ घोटाले का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर ग्रामवासियों के बीच पंचनामा बनवाया और उनके हस्ताक्षर लिए। इस अवसर पूर्व पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष संदीप झा,सत्यनारायण उसेंडी, मोहन धनेलीया, पप्पू पोटाई, जिंगरू राम सहित ग्रामवासी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button