Madhya Pradesh News : कल डही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जयस युवाओं के साथ मिलकर दौरा कर अस्पताल में अनियमितता को लेकर डही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ विजय
रिपोर्टर नरेन सेप्टा धार मध्य प्रदेश
अहिरवार एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ चितरंजन बघेल ने मौके पर अस्पताल का भ्रमण कराया साथ ही मरीजों से मिलकर उनके हालचाल जाना और उनके साथ सहयोग प्रदान करने का वादा किया अस्पताल में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है साथ ही स्टाफ नर्स की कमियां के साथ अस्पताल के मुख्य मार्ग नहीं होने से मरीजों को आने जाने की गंभीर समस्या बनी हुई है धार जिला प्रशासन से मांग करते है इन सभी समस्याओं को गंभीरता से लेकर इनका निराकरण करने का प्रयास करे और धार जिले के CHMO से भी मांग करते है स्वास्थ्य सेवाओं के बत्तर हालात को जल्द से जल्द निराकरण कराया जाए आज सभी युवाओं ने अपनी जनहित के मुद्दों पर गंभीरता लेकर साथ आए जिसमें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविराज बघेल धार जिला उपाध्यक्ष रमेश मंडलोई जिला सचिव राकेश सोलंकी आयुष बामनिया रंजीत बामनिया हरिओम डोडवा महेश मुजाल्दा प्रदीप कनेश ऋतिक सोनू सस्तीया लोकेश सस्तीया के साथ सभी जयस युवाओं शामिल होकर थाना की स्वास्थ्य सेवाओं को सुधार करने में मिलकर सकारात्मक कार्य करने का निर्णय लिया गया ।