लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा सम्बधित हल्का प्रभारी एवं बीट कांस्टेबल को किया गया निलंबित।
थाना अलीगंज क्षेत्रांतर्गत हुई घटना के संबंध में समय से दोनों पक्षों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही ना करने एवं लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा सम्बधित हल्का प्रभारी एवं बीट कांस्टेबल को किया गया निलंबित
दिनांक 13.09.2025 को थाना अलीगंज के ग्राम राजपुर कलां में जमीन की कब्जेदारी के विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग की घटना हुई थी। इस संबंध में संबंधित हल्का प्रभारी उ0नि0 मनोज कुमार (पीएनओ 234212200) एवं बीट आरक्षी हे0का0 शहनवाज (पीएनओ 952641001) द्वारा समय से दोनों पक्षों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही ना करने एवं लापरवाही बरतने आदि आरोप संज्ञान में आने के परिणामस्वरुप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा उ०नि० मनोज कुमार एवं बीट आरक्षी हे0का0 शहनवाज उपरोक्त को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विभागीय जांच आसन्न की गयी है।