ब्रेकिंग न्यूज़

नियमन हेतु संघर्ष समिति* द्वारा शिवम गार्डन, प्रताप नगर में आयोजित हुई बैठक

जयपुर *नियमन हेतु संघर्ष समिति* द्वारा आज शिवम गार्डन, प्रताप नगर में आयोजित बैठक में पधारे हुए समस्त कॉलोनीयों वासियों, जन प्रतिनिधियो, पुलिस प्रशासन, मीडिया बंधुओं, कानून विशेषज्ञों और अन्य वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों सहयोग मार्गदर्शन और जनहित में सरकार और माननीय न्यायालय में तथ्यात्मक तर्कसंगत साक्ष्य मजबूती के साथ माननीय न्यायालय के संज्ञान में लाकर जनहित में अंतरिम आदेश से राहत दिलाने के लिए पूरा सहयोग का आश्वासन मिला तथा जनप्रतिनिधि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी से संघर्ष समिति का डेलिगेशन मिलनकर मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में विषय लाने के लिए आश्वासन दिया सभी कॉलोनीयों के प्रतिनिधियों द्वारा विचार विमर्श चर्चा और सुझावों के बाद यह निर्णय किया गया माननीय उच्च न्यायालय में सरकारी अधिवक्ताओं द्वारा तथ्यात्मक दस्तावेज मजबूती के साथ नहीं रखने के कारण यह अंरिम आदेश आया है, अगर समय रहते सरकार और सरकारी अधिवक्ता तथ्यात्मक रिपोर्ट माननीय कोर्ट के संज्ञान में पेश करते, कॉलोनी के हित में तथ्य व साक्य उपलब्ध कराते, सही और मजबूत पर भी करते तो जनता को इस भय के माहौल में नहीं जीना पड़ता अतः सभी लोगों ने सर्व समिति से निर्णय लिया गया की एक सीनियर अधिवक्ता संघर्ष समिति के द्वारा पक्षकार बनाकर तथ्यों के साथ माननीय न्यायालय में पेश कर हजारों परिवारों और लाखों की आबादी को माननीय न्यायालय से राहत और न्याय दिलाने के लिए पैरवी करे तथा सभी प्रभावित कालोनियां प्रति कॉलोनी से या दो-चार कालोनियां मिलकर संयुक्त 1/10में पक्षकार बने तथा अधिक से अधिक कालोनियां पक्षकार बनेगी अपना वकील माननीय न्यायालय में खड़ा कर कर पर भी करेंगे, अपने विषय को तथ्यात्मक रूप से मजबूती के साथ पेश करेंगे तो उन्हें उतनी ही न्याय मिलने की संभावना बढ़ जाएगी सभी 87 कॉलोनी के लोगों ने एकजुट के साथ शांतिपूर्वक संवैधानिक प्रक्रिया द्वारा कानूनी प्रावधानों से तथ्य और साक्षी के द्वारा मजबूती के साथ मैने न्यायालय के समक्ष अपना पेश रखने के लिए एकजुट रहने का आश्वासन दिया परिचय दिया और सर्व समिति से निर्णय किया कि इस लड़ाई को कानूनी दायरे रहकर संगठन शक्ति के साथ तरह अंजाम तक पहुँचाया जाए, सभी शीघ्र ही माननीय न्यायालय में पक्षकार बनने के लिए पिटीशन लगाएंगे हमारे सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का भी आभार जिन्होंने आमसभा में पधारकर अपने पूर्ण समर्थन एवं सहयोग का आश्वासन दिया निम्न हेतु संघर्ष समिति अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी

Sikar Rajasthan News @ Bureau Chief Kapil Dev sharma

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button