ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : मंत्री श्रीमती उइके एवं सांसद श्री कुलस्ते ने किया प्रोजेक्ट सुरक्षा कवच लाँच विद्यार्थियों को आपदा से बचाव के लिए किया जायेगा प्रशिक्षित

जिले के एक लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे लाभान्वित

रिपोर्टर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्य प्रदेश

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में नवाचार के तौर पर प्रोजेक्ट सुरक्षा कवच की शुरुआत की जा रही है। इस प्रोजेक्ट को पीएचई मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके और सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शुक्रवार को जिला योजना भवन में रिमोट का बटन दबाकर लांच किया। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के नेतृत्व में यह नवाचार किया गया है। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार क्रांति हो रही है। अभी हाल ही में प्रोजेक्ट वाटर बेल की भी शुरुआत हुई है। इस तरह के नवाचार स्कूली विद्यार्थियों के जीवन में बदलाव लाएंगे। मंत्री श्रीमती उइके ने विशेष तौर पर कलेक्टर श्री मिश्रा एवं जिला प्रशासन को बधाई और शुभकामनाएँ दी। सांसद श्री कुलस्ते ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रोजेक्ट सुरक्षा कवच निश्चित ही स्कूली विद्यार्थियों को आकस्मिक एवं प्राकृतिक आपदा में जीवन की सुरक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। कलेक्टर श्री मिश्रा का यह नवाचार प्रशंसनीय है।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रोजेक्ट सुरक्षा कवच के उद्देश्य को साझा करते हुए बताया कि आकस्मिक या प्राकृतिक आपदा उत्पन्न होती है, तो बच्चों को किस तरह सुरक्षित बाहर निकालना आपदा प्रबंधन के लिए ट्रेनिंग देना, मानसिक व शारीरिक रूप से उन्हें तैयार करना, विद्यालय परिसर में मौजूद संसाधनों के द्वारा सभी को तत्काल उचित चिकित्सा सहायता प्रदान करने फर्स्ट एड किट से प्राथमिक उपचार की उपयोगिता के लिए प्रशिक्षित करना है।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि प्रोजेक्ट-सुरक्षा कवच जिले की समस्त माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं को आपदाओं आकस्मिक घटनाओं से उत्पन्न होने वाली जनहानि से सुरक्षित रखने की योजना है। समस्त विद्यालयों को आपदा प्रबंधन के संबंध में जिले की विशेषज्ञ टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्राथमिक उपचार हेतु फर्स्ट एड किट की उपलब्धता सुनिश्चित कर इसके उपयोग का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। शिक्षक, बच्चों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण व मॉकड्रिल कराया जाएगा। समस्त विद्यालयों में प्राचार्यों को सुरक्षा कवच प्रोजेक्ट सतत् संचालित करने का दायित्व होगा। आगामी चरण में अशासकीय शालाओं में भी इस प्रोजेक्ट के तहत कार्य किया जायेगा।
प्रोजेक्ट सुरक्षा कवच से जिले में 895 विद्यालयों के 1 लाख 9 हजार 331 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। इसमें माध्यमिक शाला के लगभग 45732 हाईस्कूल के 29438 हायर सेकेंडरी स्कूल के 19469 एवं आवासीय छात्रावास के 14692 विद्यार्थी हैं। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा स्कूली प्राचार्यों को फस्ट एड सेफ्टी किट प्रदान की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम विधायक निवास श्री चैनसिंह वरकड़े, नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, नगरपालिका नैनपुर अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी जयदत्त झा कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट वन मंडल अधिकारी पश्चिम श्री नित्यानंदन एल एवं वन मंडल अधिकारी पूर्व श्रीमती प्रीता एस एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button