उत्तरप्रदेशराजनीतिराज्य
Uttar Pradesh News जौनपुर युपी नगर पंचायत चुनाव का परिणाम आज आ चुका है

रिपोर्टर विशाल कुमार गौतम जौनपुर उत्तर प्रदेश
जौनपुर युपी नगर पंचायत चुनाव का परिणाम आज आ चुका है वहीं मछलीशहर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संजय जयसवाल 872 वोट से विजयी हो गए वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी नितेश जायसवाल को हार का सामना करना पड़ा तीसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी महमूद आलम रहे बसपा प्रत्याशी संजय जायसवाल को 3317 वोट मिला संजय जयसवाल मछली शहर नगर पंचायत में इसके पहले बहुत काम किये थे इस बार फिर से मछली शहर की जनता ने उन्हें अवसर दिया की मछली शहर में फिर से एक बार विकास होना चाहिए