Madhya Pradesh News ग्राम पंचायत मानिकपुर में नवांकुर , प्रस्फुटन , मेंटर्स की बैठक संपन्न

रिपोर्टर कंचन साहू उमरिया मध्य प्रदेश
उमरिया । अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21जून को सम्पूर्ण मप्र में योग कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगो को सम्मिलित करने का लक्ष्य रखा गया है । लक्ष्य की पूर्ति हेतु तथा पूर्व तैयारी को लेकर हार्टफुलनेस संस्थान कान्हा शांतिवनम हैदराबाद एवं जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में एकात्म अभियान के तहत हर दिल ध्यान ,हर दिन ध्यान योगासन , प्राणायाम, मन की सफाई ,अभ्यास , प्राकृतिक कृषि, नशा मुक्त, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों को लेकरसम्पूर्ण मप्र के प्रत्येक ग्रामो में मई के प्रथम सप्ताह से लेकर 21जून तक प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है । विकास खंड करकेली के ग्राम पंचायत मानिकपुर में नवांकुर , प्रस्फुटन , मेंटर्स आदि के साथ बैठक का आयोजन किया गया । एकात्म में सर्वप्रथम हार्ट फुलनेस संस्थान हैदराबाद के प्रशिक्षक प्रणाली पीसे ,रागिनी प्रजापति , रमा देवी और ’जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री शिवशंकर शर्मा जी के नेतृत्व मे नवांकुर अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी एवम मेंटर जयभरती साहू अभियान मे उपस्थित रहे