
रिपोर्टर सुमित शर्मा रायसिंहनगर राजस्थान
रायसिंहनगर भाजपा कांग्रेस की नीतियों से त्रस्त जनता में माकपा ने जन संघर्षों के माध्यम से एक नई उम्मीद को जगाया है हम सब कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है हम जनता की उम्मीद को टूटने नही देंगे और जनता के बुनियादी सुविधाओं के लिए सतत संघर्ष की अगली कतार में रहेंगे यह आह्वान कॉमरेड श्योपत मेघवाल ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी माकपा के विधानसभा चुनाव हेतु नियुक्त जोन व पंचायत प्रभारियों की आज हनुमान मंदिर धर्मशाला में हुई बैठक में कही यह बैठक चुनाव प्रभारी रमेश पूनिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में माकपा नेता कॉमरेड श्योपत मेघवाल ने कहा कि तीन तीन नहर परियोजनाओं से सिंचित जिला हमेशा से प्रदेश की सत्तासीन रही भाजपा कांग्रेस की नीतियों के कारण उपेक्षा का शिकार रहा है इस क्षेत्र की नहरों पर सरकारों की नियत में खोट स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है जबकि सिंचाई पानी ही हमारी सुख समृद्धि का आधार है उन्होंने कहा कि आईजीएनपी के प्रथम चरण व गंगनहर के किसानों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती लेकिन जनता की एकता और संघर्ष की बदौलत क्षेत्र हरा भरा है
मेघवाल ने कहा कि रायसिंहनगर क्षेत्र प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों में से एक है इसकी मुख्य वजह कमजोर नेतृत्व ही है मेघवाल ने कहा कि नेताओं से उम्मीद छोड़ चुकी जनता में माकपा ने नई उम्मीद को जगाने का काम किया है और संघर्षों के जरिए सिंचाई पानी, सड़क, शिक्षा आदि सुविधाओं को हासिल किया है किसान सभा के जिलाध्यक्ष कालू थोरी ने कहा कि किसान मजदूर व्यापारी की पीड़ा को उठाना व उसके समाधान के लिए जनता की अगुवाई करना हमारे चुने हुए नेताओं की जिम्मेदारी होती है लेकिन वे इस जिम्मेदारी को भूल चुके है थोरी ने कहा कि क्षेत्र के लोग उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयारी कर रहे है पार्टी कार्यकर्ता भी इसके लिए कमर कस लें चुनाव प्रभारी रमेश पूनिया ने कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी 18 जून को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करेगी जिसमें पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल व भादरा के लोकप्रिय विधायक बलवान पूनिया शिरकत करेंगे उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन से पूर्व पार्टी बूथ स्तर के सम्मेलन व सेमिनार करके बूथ कमेटियों के गठन की योजना को पूर्ण करेगी बैठक में श्रीविजयनगर पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि गुरमीत सिंह कंडयारा, प्रथ्वीराज बुडानिया,महादेव बिश्नोई,हनुमान नायक,राजू जयपाल,प्रकाश झुरिया,सुखराम बिश्नोई,सोहन बावरी,अरुण पारीक, माणक थालोड़,गुरसेवक ग्रेवाल,मांगीलाल भांभू,मंगल रंधावा,श्रवण सिंह,बलजिंद्र सिंह गिल,दलीप सहारण,भजन चौहान,दुष्यंत जोशी,प्रमोद भाखर,प्रथ्वी वर्मा,बबलू पचार, राकेश डाल ,बलवंत नायक ,पूर्व सरपंच मनोज यादव,कॉमरेड राजेंद्र सिंह ,राजू खिलेरी,धर्मचंद इंदलिया,सुनील मेघवाल,रामेश्वर डूडी,अरविंद खीचड़ आदि ने विचार रखे।