Uttar Pradesh News कस्बा की घनी आबादी के मोहल्ला अनवरगंज में शुक्रवार की रात के दौरान घर मे आग लगने से दो परिवार की नकदी, जेवरात समेत गृहस्थी का कीमती सामान जलकर खाक हो गया।

ब्यूरो चीफ सागर कुमार इटावा उत्तर प्रदेश
कस्बा की घनी आबादी के मोहल्ला अनवरगंज में शुक्रवार की रात के दौरान घर मे आग लगने से दो परिवार की नकदी, जेवरात समेत गृहस्थी का कीमती सामान जलकर खाक हो गया। रात के दौरान आग लगने से परिजनों समेत मोहल्लावासियों में हड़कंप मच गया,सूचना पर फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुँचकर मोहल्लावासियों की मदद से आग पर काबू पाया।
मोहल्ला निवासी इम्तियाज अहमद व उनके चचेरे भाई आरिफ परिवार समेत दुमंजिला घर के भूतल हिस्से में रहते है।ऊपरी हिस्से में परिवार के अन्य लोग निवास करते है। शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे जब परिवार के सभी लोग गहरी नींद में सोए थे,उसी दौरान आंगन व बरामदे में शॉर्ट सर्किट होने से धीरे धीरे सुलगी आग ने अलमारी व बेड आदि सामान को चपेट में ले लिया,घर के अंदर धुंआ भरने लगा, धुंआ भरने से परिजनों की नींद टूटी तो वह भौचक्के रह गए और घर मे आग लगी देखकर चीखने चिल्लाने लगे। इस बीच परिवार के सभी लोग सकुशल घर से बाहर गली में निकल आए।चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के अन्य लोग की अपने अपने घरों ने निकल आए और समरसेबिल पम्प,बाल्टी आदि से आग बुझाने में जुट गए।इस बीच फायर बिग्रेड को भी सूचना दे दी गई। कुछ देर बाद पहुँची फायर बिग्रेड ने मोहल्लावासियों की मदद से आधा घंटे की मसक्कत कर आग पर काबू पा लिया।
पीड़ित इम्तियाज अहमद ने बताया कि वह फर्नीचर का कारोबार करता है,रात के दौरान आग लगने से अलमारी में रखी 95 हजार रुपये की नकदी, करीब दो लाख कीमत के जेवरात समेत कीमती कपड़े,फर्नीचर व गृहस्थी का सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया दूसरे पीड़ित आरिफ ने बताया कि वह फुटवियर दुकानदार है।शार्ट सर्किट होने से लगी आग में 97 हजार रुपए की नकदी,जेवरात,कीमती कपड़े आदि सामान जल गया।



Subscribe to my channel