उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अलीगढ़ संस्करण हेतु न्यायालय अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, कोर्ट संख्या–1, अलीगढ़ वाद संख्या: 1318/2024


(, अलीगढ़ संस्करण हेतु)
न्यायालय अपर प्रधान न्यायाधीश,
परिवार न्यायालय, कोर्ट संख्या–1, अलीगढ़
वाद संख्या: 1318/2024
अंतर्गत धारा: 13, हिंदू विवाह अधिनियम
वादी:
श्री अजय सोलंकी पुत्र श्री बिजेंद्र सिंह,
निवासी ग्राम व पोस्ट गाजीपुर,
थाना बरला, जिला अलीगढ़

बनाम
प्रतिवादी:
श्रीमती आरती पुत्री पूरन सिंह, पत्नी श्री अजय सोलंकी उर्फ कपिल सिंह,
निवासी ग्राम राजमार्गपुर,
पोस्ट बढ़ौली, थाना अतरौली,
जिला अलीगढ़

उपरोक्त वाद में प्रतिवादी को न्यायालय द्वारा समन/नोटिस तामील कराए जाने के समस्त प्रयास असफल रहे।
अतः न्यायालय के आदेशानुसार यह इश्तेहार प्रकाशित किया जा रहा है। प्रतिवादी को सूचित किया जाता है कि वह स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से परिवार न्यायालय, कोर्ट संख्या–1, अलीगढ़ में उपस्थित होकर अपना पक्ष एवं लिखित बयान प्रस्तुत करें।
यदि प्रतिवादी नियत समय पर न्यायालय में उपस्थित नहीं होती हैं, तो वाद की कार्यवाही एकपक्षीय (Ex-parte) रूप से की जाएगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रतिवादी की होगी।
यह इश्तेहार न्यायालय के आदेशानुसार प्रकाशित किया जा रहा है।
आदेशानुसार।
हस्ताक्षर
अपर प्रधान न्यायाधीश
परिवार न्यायालय, कोर्ट संख्या–1
अलीगढ़

Aligarh Uttar Pradesh News @ Reporter Ajay solanki

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button