पश्चिमी बंगालराजनीतिराज्य

West Bengal News पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र ने कटाव को नियंत्रित करने के लिए कोई उपाय नहीं करते हुए बंगाल का पैसा रोक लिया है

ब्यूरो चीफ रफीकुल इस्लाम मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को मुर्शिदाबाद जिले के समसेरगंज का दौरा किया। इसी दिन वह समसेरगंज के धुलियान नगर पालिका क्षेत्र के हिल स्टेशन गंगा घाट आए थे. उन्होंने कटाव क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेने के साथ ही 87 लोगों को पट्टा सौंपा। मुख्यमंत्री के साथ राज्य के मुख्य सचिव हरेकृष्ण द्विवेदी, लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक, मुर्शिदाबाद के जिलाधिकारी राजर्षि मित्रा, एसपीवीजी सतीश पशु मरथी, जंगीपुर सांसद खलीलुर रहमान, समसेरगंज विधायक अमीरुल इस्लाम और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. इस दिन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभा के मंच पर बोलते हुए कहा, ‘बांग्ला का पैसा केंद्र ने रोक लिया है. कटान रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं। कटाव रोकने के लिए केंद्र पैसा नहीं दे रहा है। इतना ही नहीं, वह शिकायत करता है, ‘वे हिंसा और द्वेष की चिंता करते हैं।’ गौरतलब है कि कल मालदा के बाद मुख्यमंत्री आज मुर्शिदाबाद में पेश हुए और कहा, ‘भ्रष्टाचार का मुकाबला करना केंद्र का मामला है, राज्य का नहीं. केंद्र ने फरक्का बैराज से नहीं की मदद उन्हें हिंसा और द्वेष की चिंता है।’ इसके बाद उन्हें फिर से केंद्रीय योजना में कमी की शिकायत करते सुना गया। ‘100 दिन और आवास योजना की धनराशि रोक दी गई है, ओबीसी छात्रवृत्ति राशि भी रोक दी गई है। फरक्का बैराज में ड्रेजिंग नहीं।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button