
रिपोर्टर सुरेश विश्वकर्मा सूरजपुर छत्तीसगढ़
सूरजपुर :- संजय गबेल जी को छत्तीसगढ़ प्रदेश में आम आदमी पार्टी का प्रदेश सोशल मीडिया कोर्डिनेटर एवं सुरेश विश्वकर्मा जी को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया और करीब 900 पदाधिकारियों की नई टीम का एलान किया है आने वाले विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश में जंबो टीम खड़ी कर दी है। सूरजपुर जिले के विश्रामपुर निवासी संजय गबेल जी को आप ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सोशल मीडिया कोर्डिनेटर का जिम्मा सौंपा है, जबकि चांदनी बिहारपुर के रहने वाले सुरेश विश्वकर्मा जी को पार्टी ने जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है कार्यकारिणी में 900 से ज्यादा पदाधिकारियों को शामिल किया गया। रायपुर में प्रेस वार्ता में आप नेता प्रदेश प्रभारी संजीव झा एवं प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी जी ने सूची जारी करते हुए नई टीम का एलान किया।