छात्रा को बनाया गया एक दिन का कोल्हुई थाना प्रभारी*
———————-
*छात्रा को बनाया गया एक दिन का कोल्हुई थाना प्रभारी*
*महराजगंजः* आज दिनांक 09.10.2025 को *थाना कोल्हुई पर सरस्वतीू शिशु मंदिर* की छात्राओं को कार्यालय पर बुलाकर भ्रमण कराया गया तथा पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी गयी। छात्राओं को मिशन शक्ति 5.0 तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही छात्राओं में आत्मविश्वास जगाने के उद्देश्य से *मिशन शक्ति 5.0 के तहत सरस्वती शिशु मंदिर की अनुष्का प्रजापति क्लास 8 की छात्रा जो जिला खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त की थी* आज थानाध्यक्ष कोल्हुई के पद पर कार्य की जिन्होंने मिशन शक्ति के तहत सभी रजिस्टरों को देखा जनसुनवाई की और थाना भ्रमण कर थाना कार्यालय ,मेस आदि का निरीक्षण किया , निरीक्षण से संतुष्ट थी । साथ में स्कूल के सभी छात्राएं थाना भ्रमण की थाने के सभी कार्यों से अवगत हुई ।