*एस एम सी और बाल सरक्षण समिति का क्षमता वर्धन*
आज दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा – नौतनवा द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत नौतनवां ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय खैराटी कम्पोजिट में विद्यालय प्रबंधन समिति और पैसिया बाबू में ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का क्षमता वर्धन कार्यक्रम किया गया। विधालय प्रबंधन समिति में समिति के पदाधिकारियों/सदस्यों के जिम्मेदारी,बाल श्रम एवं बाल विवाह मुक्त ग्राम करने, बच्चों की नियमित उपस्थिति,गुड पैरेटिग,वास पर चर्चा किया तो ग्राम बाल कल्याण एवं सरक्षण समिति की बैठक में मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान, बाल श्रम एवं बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत, स्पॉन्सरशिप, बाल सेवा, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, मातृत्व वंदना, श्रमिक पजीकरण योजना, बच्चों के लिए खेलकूद, गुड पैरेटिग, हेल्पलाइन नंबर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, पुलिस 112, महिला हेल्पलाइन 181, वूमेन पावर लाइन 1090, सशस्त्र सीमा बल 1903 के दीवाल लेखन पर चर्चा हुआ। एस एम सी में प्रधानाध्यापक राघवेंद्र नाथ पाण्डेय, सहायक अध्यापक पूनम गुप्ता आंगनबाड़ी सरोज, सदस्य पूजा, लक्ष्मी, सुरेन्द्र और ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में प्रधान प्रतिनिधि अमरावती देवी, आंगनबाड़ी आशा देवी, प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार, बाल प्रतिनिधि अशु, नैना, चमन और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा नौतनवां के श्रवण कुमार, सुनील कुमार, पुष्पा देवी उपस्थित रहें।