ग्राम जनकपुर निवासी 45 वर्षीय उदल सिंह पुत्र जैसीराम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, 27 सितंबर की शाम उदल सिंह अपने खेतों की ओर गए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने तलाश की तो वे गांव के शहीद स्तंभ के पास गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े मिले। उनके सिर पर चोट के निशान थे।
परिजन उन्हें तत्काल सैफई पीजीआई लेकर पहुंचे, जहां बुधवार रात करीब नौ बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। उनके परिवार में पत्नी मिथलेश और तीन बेटे अंकुश (18), प्रियांशु (12) व मयंक (6) हैं। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। जसवंतनगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।