मध्यप्रदेश

बिलहरी चौकी पुलिस ने शातिर बाइक चोर को दबोचा, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

 

कटनी पुलिस की बड़ी कामयाबी: थाना कुठला अंतर्गत बिलहरी चौकी पुलिस ने शातिर बाइक चोर को दबोचा, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

 

कटनी। पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कुठला थाना क्षेत्र की बिलहरी चौकी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

 

वाहन चेकिंग के दौरान सतर्कता दिखाते हुए पुलिस टीम ने एक संदिग्ध युवक को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने चोरी की बात कबूल करते हुए बाइक को अन्य स्थान से चुराना स्वीकार किया।

 

गिरफ्तार आरोपी से और भी मामलों की पूछताछ की जा रही है, जिससे आने वाले दिनों में बाइक चोरी की अन्य घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।

 

एसपी रंजन ने की पुलिस टीम की सराहना

इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन ने पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि आम जनता की सुरक्षा और अपराध मुक्त समाज की दिशा में ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

 

बिलहरी चौकी की मुस्तैदी से अपराधियों में हड़कंप

बिलहरी चौकी पुलिस की तत्परता से क्षेत्र में सकारात्मक संदेश गया है और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है

रिपोर्टर शिवचरण यादव कटनी मध्य प्रदेश

 

Katni Madhya Pradesh News @ Repoter Shivcharan yadav

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button