Madhya Pradesh News थाना अलीपुरा पुलिस ने डेढ माह पूर्व हुई महिला की अंधी हत्या का किया खुलासा
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ राज जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 29/11/23 को थाना अलीपुरा में सूचना प्राप्त हुई कि अलीपुरा के सौरयाना मुहल्ला में जगदीश पाल के कुआँ मे महिला का शव पड़ा है जो पानी में उतरा रहा है सूचना की तस्दीक पर पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 28-29/11/23 को रात्री में किसी हथियार से मारपीट कर हत्या कर मृतिका को खचोडकर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से कुए मे डाल देना पाया गया। संपूर्ण जाँच से अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 458,302,201 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
आरोपी तक पहुचने एवं गिरफ्तारी में की गई कार्यवाही :-
दिनांक 29/11/23 को अपराध पंजीबद्द होने के उपरांत मामले की प्रकति गंभीर होने से एवं हत्या का आरोपी अज्ञात होने से पुलिस अधीक्षक छतरपुर घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु 10000 रू का नगद ईनाम घोषित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपीयो की शीघ्र पतारसी कर गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गया। थाना प्रभारी अलीपुर डीडी शाक्य एवं पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपीगण के संबध मे लगातार तलाश पतारसी की गयी। घटना स्थल के आसपास निवासरत् सभी साक्षियो से पूछताछ की गयी एवं कथन लिये गये तथा संदेहियो से पूछताछ की गई। इस दौरान मामले से जुडी हुई सभी कडियो को जोड़ा गया एवं सदेही सौरयाना मोहल्ला अलीपुरा के उपर संदेह हुआ जिसे पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई तो संदेही निवासी अलीपुरा ने घटना दिनांक को घटना घटित करना स्वीकार किया जिसे दिनांक 10/01/24 को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी द्वारा दिनांक 28/11/23 दिन मंगलवार को रात्री मे अत्याधिक शराब के नशे मे होना और उसे यह जानकारी होना कि मृतिका बेड़े मे अकेली सोती है और उसका पति खेतो पर सोता है उसके बेडे मे टटवा लगा रहता है और अंदर बाले कमरे मे दरवाजा नही है, जिससे आरोपी के मन मे तभी से था कि वह उसके साथ संबन्ध बनाये इसी कारण से मृतिका को उसके बेडा में अकेला पाकर ओर टटिया खोलकर चला गया। मृतिका खटिया पर लेटी थी इसी दौरान आरोपी उसके साथ शारीरिक संबन्ध बनाने का प्रयास करने लगा इस दौरान मृतिका द्वारा विरोध किया गया और उसे अपशब्द कहे गये तो इसी के कारण आवेश में आकर आरोपी द्वारा मृतिका के सिर को पकड़कर उसी खटिया के मिटवा मे चार पाच बार मार दिया जिससे उसके सिर मे खून निकलने लगा, वह बेहोश हो गयी और उसके बाद आरोपी ने सोचा कि वह होश मे आयेगी और बच जायेगी तो घटना के बारे में बता देगी तब आरोपी द्वारा उसी की साडी उसके गले में लपेटकर खीचा और लगा कि वह मर गयी तब आरोपी द्वारा घटना से बचने के लिए मृतिका को उठाकर पहले बेडा के पीछे झाडियो मे फेकने के लिए ले जाया गया। तब आरोपी द्वारा पास में ही बने कुंआ में फेक दिया।
सराहनीय कार्य करने वाली टीम: उनि डीडी शाक्य थाना प्रभारी अलीपुरा, प्र. आर. 77 हनुमादीन, प्र. आर. 552 मुकेश, आर. रामदास, आर. 676 अरविन्द्र, म.आर. भावना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।