उत्तरप्रदेश
Uttar Pradesh News पिलर संख्या 518/ 24 के पास से SSB की 22वीं बटालियन ने बरामद किया तस्करी का सामान

रिपोर्टर सुनील कुमार जायसवाल महराजगंज उत्तर प्रदेश
बता दें कि सशस्त्र सीमा बल की 22वीं वाहिनी के जवानों द्वारा गस्त के दौरान पिलर संख्या 518/ 24 के पास तस्करी हेतु रखी गई सेल फोर्स बैटरी, मोटर साइकिल में इस्तेमाल किए जाने वाली फ्रंट फोर्क ऑयल – 56 बोतल व गेब्रियल हेवी ड्यूटी ब्रेक गिल्ड 15 बोतल लावारिस हालत में बरामद किया है और अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनौली बस स्टैंड के पास पिलर संख्या 518/24 के समीप लावारिस हालत में सामान रखे हुए थे जिसे तस्कर मौका देख बॉर्डर पर पहुंचने की फिराक में थे जिसे बरामद कर अग्रिम कार्यवाही में जुटे हुए हैं।