Madhya Pradesh News राम मंदिर उद्घाटन के नाम से कोई चंदा राशि लेता पाए जाने पर बजरंग दल करवाएगा कार्यवाही

रिपोर्टर दीपक गाडरे छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश
सभी सम्मानित बंधुओं से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के माध्यम से विश्व हिंदुपरिषद छिंदवाड़ा अपील करता है अयोध्या श्री राम जन्म भूमि सहायता निधि हेतु पूर्व में स्वेच्छा सहयोग राशि ली जा चुकी है एवम वर्तमान में 1जनवरी से 15 जनवरी तक पवित्र अक्षत निमंत्रण अभियान घर घर चालू है जिसमें अक्षत राम मंदिर चित्र एवम एक प्रपत्र भेंट किया जा रहा है कुछ जगहों से अपुष्ट सूत्रों से ज्ञात हुआ है अक्षत अभियान के साथ ही 22 तारीख के भव्य उत्सव को मनाने हेतु कुछ राशि मांगी जा रही है एवम चंदा इकट्ठा किया जा रहा है जो श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के निर्देशों के बिल्कुल विपरीत है अतः जनसामान्य एवम कार्यकर्ता बंधुओं से विनम्र अपील है ऐसे किसी भी कृत्य से अपने आपको दूर रखें एवम ऐसे तत्वों पर त्वरित कार्यवाही कराकर उस पर संबंधित थाने में अपराध दर्ज कराएं कार्यकर्ता सभी मंदिरों मैं कार्यक्रम हों ये सुनिश्चित करें एवम सजावट प्रसाद एवम व्यवस्था में होने वाले खर्च को आपस में टोली के सदस्य स्वयं वहन करें कोई भी जनसामान्य से आने वाली चंदे की शिकायत को विश्व हिंदू परिषद बहुत गंभीरता से लेगा और उचित कार्यवाही करेगा