Madhya Pradesh News शामगढ़ से मात्र 1 कि.मी. की दूरी पर मकड़ावन ग्राम से होकर गुजरने वाले गरोठ उज्जैन फोरलेन की कनेक्टिवीटी हेतु सांसद से की मांग…!
रिपोर्टर इकबाल मंसूरी, गरोठ मध्य प्रदेश
8 लाइन एक्सप्रेसवे गरोठ चौकड़ी से उज्जैन इंदौर को जोड़ने वाले गरोठ उज्जैन फोरलेन की कनेक्टिविटी हेतु आज ग्राम मकडा़वन व आसपास क्षेत्र के रहवासियों ने आज शामगढ़ के गांव छायन टकरावद में पहुंचे सांसद सुधीर गुप्ता को ज्ञापन सोपकर कनेक्टिविटी की मांग की
ज्ञापन में उल्लेख करते हुए कहा गया कि मंदसौर जिले के शामगढ़ शहर के समीप मात्र 1 किमी० की दूरी पर गरोठ उज्जैन फोरलेन सड़क मार्ग मकड़ावन ग्राम से होकर गुजर रहा है । जिसका कार्य प्रगति पर है। इस मार्ग से शामगढ़ शहर मात्र एक किलो मिटर की दूरी पर स्थित होकर शामगढ शहर की आबादी लगभग 50 हजार है तथा शामगढ़ क्षेत्र से 100 गांव लगे हुए है लेकिन उपरोक्त मार्ग पर किसी भी ग्राम अथवा शहर में कनेक्टीविटी नही दी गई है। यह इस क्षेत्रवासीयो के लिये बडा ही खेद का विषय है क्योंकि इस क्षेत्र की चिकित्सा सुविधा शुन्य है। अतः उपरोक्त मार्ग पर मकड़ावन के समीप कनेक्टीविटी दी जाये ताकि क्षेत्रवासी आपात स्थिति में लगभग 2 घंटे में इन्दोर पहुँच सके ओर मरीज को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके । व्यापार की दृष्टी से भी शामगढ़ शहर मंदसौर जिले का सबसे बड़ा नगर होने के साथ ही प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र है तथा यहां ए-ग्रेड की कृषि उपजमण्डी भी है शामगढ़ के व्यापारियो का अधिकतम व्यापार इन्दौर से जुड़ा हुआ है । इस पूरे क्षेत्र के विद्यार्थी भी उच्च शिक्षा हेतु इन्दौर एंव उज्जैन जाते है । उपरोक्त सड़क मार्ग पर कनेक्टीविटी देने से आसपास के ग्रामवासीयों के रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे एवं ग्रामीण क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो सकेगा वही व्यापारी एंव छात्रो तथा गम्भीर मरीजो को बड़े अस्पतालों तक आने जाने मे समय की बचत होगी ।
ज्ञापन में अपील के साथ भी चेतावनी भी दी गई है कि जनहित के बिन्दुओ पर दृष्टिपात कर इस मार्ग पर मकड़ावन ग्राम के यहां कनेक्टीविटी दी जाये । उक्त प्रार्थना पत्र पर तीन दिवस में विचार कर उचित कार्यवाही का निद्रेश जारी करने की कृपा करे । जिससे क्षेत्रवासीयो को किसी भी प्रकार के आन्दोलन जैसे कदम उठाने को मजबूर न होना पड़े।
सांसद सुधीर गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस बारे में चर्चा करेंगे और मांग रखेंगे। ज्ञापन के दौरान मकडा़वन सरपंच संजयसिंह, आकली सरपंच तूफान सिंह, छायन सरपंच तूफान, परासली दीवान सरपंच गुमान सिंह एवं अंकित यादव, ईश्वर तंवर, नंदू कुमावत, राहुल मुजावदिया, जीतू प्रजापति, ग्रामवासी जय किशन टंडन बलदेव, सुनील त्रिवेदी, ग्राम मकडा़वन से मोहनलाल विश्वकर्मा, कमल सिंह, रणजीत सिंह, ईश्वर सिंह, लाल सिंह, शंभू सिंह , कमलेश व्यास, ईश्वर व्यास और उमेश सिंह, ओमप्रकाश सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।