Madhya Pradesh News उज्जैन के आर डी गाड़ी कॉलेज द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय झलारा में स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न।
रिपोर्टर डॉ रघुवीर सिंह राजपूत उज्जैन मध्य प्रदेश
आर्डी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र पलवा द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय झलारा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का विषय विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा उपचार एवं जांच की गई इस दौरान विद्यालय के बालक बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार की दवाइयां वितरण निशुल्क की गई। इसके साथ ही गांव के महिला और पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
मेडिकल कॉलेज उज्जैन से डॉक्टर श्रीमती कीर्ति देशपांडे, श्रीमती डॉक्टर आंचल बिजलवान, डॉ श्री हरि सिंह श्री डॉ डी एन पालीवाल की उपस्थिति में हृदय रोग ,शुगर, बी पी ,नेत्र रोग की जांच की गई इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र पलवा के डॉक्टर श्री बाबू सिंह चौहान श्री कैलाश चंद्र मालवीय रलायता ,श्री दिनेश चंद्र शर्मा श्री गोपाल सिंह चौहान श्री हेमंत सिंह चौहान की टीम के द्वारा गांव में प्रचार प्रसार किया गया ।
विद्यालय परिवार के शिक्षक श्री बद्रीलाल मालवीय श्री अंबाराम मालवीय श्री संतोष शर्मा श्री रामबाबू लोधा श्री मनीष सिंह चुडावत का सराहनीय सहयोग रहा।