Uttar Pradesh News विधायक लिखी गाड़ी से अभियुक्त पहुंचा जेल पुलिस ने किया खेल
राघवेन्द्र शुक्ला संबाद दाता कानपुर नगर घाटमपुर
कानपुर:- संबाद दाता बुधवार देर रात विधायक लिखी गाड़ी से देर रात पुलिस कर्मी अभियुक्त दाखिल करने कानपुर जेल पहुंचे विधायक लिखा चार पहिया वाहन को जब मीडिया वालों ने देखा तो पुलिस कर्मियों ने बताया कि मेरी गाड़ी खराब हो गई थी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए आखिर विधायक लिखी गाड़ी से पुलिस कर्मी अभियुक्त को जेल में दाखिल करने कैसे पहुंच गए कानपुर नगर कमिश्नरेट अंतर्गत थाना चौबेपुर निवासी राजेश तिवारी को एक मामले में पुलिस ने 151 में चालान कर 14 दिन के लिए जेल भेजा था पुलिस के अनुसार पुलिस की गाड़ी खराब होने पर विधायक लिखी गाड़ी यू पी 78बी एच 0705 से दो पुलिस कर्मी अभियुक्त को कानपुर नगर जेल लेकर पहुंचे जेल के बाहर खड़े मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछें तो पुलिस कर्मी भी बच कर भागने लगे वही अभियुक्त के साथ आया व्यक्ति अभियुक्त का चेहरा अपने हाथों से ढंकने लगे