उत्तरप्रदेशराजनीति
Chattisgarh News जशपुर जिले के बगीचा विखासखंड में गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी की दौरा समय दोपहर 12:30 बजे बगीचा हाई स्कूल मैदान में करेंगे विशाल जनसभा को संबोधित। ___________
रिपोर्टर पवन कुमार नाग जशपुर छत्तीसगढ़
रायबरेली:-आज छत्तीसगढ़ जशपुर जिले के बगीचा में गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी की दौरा,बगीचा हाई स्कूल मैदान में करेंगे विशाल जनसभा (महासभा) को संबोधित,समय दोपहर 12:30 बजे बगीचा हाई स्कूल मैदान में हेलीकॉप्टर द्वारा करेंगे प्रस्थान,जनताओं के बीच रखेंगे अपनी राय,भ्रष्टाचारी के खिलाफ जनता को करेंगे जागरूक एवं भाजपा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को देंगे चुनाव फील्ड की नई ऊर्जा और नई ताकत जशपुर,कुनकुरी,पथलगांव विधानसभा एवं मंडल के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं सहित हजारों की रहेगी भिड़।