
रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
नारनौल:- बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट की हिदायत के अनुसार जिला बार एसोसिएशन नारनौल के चुनाव 15 दिसंबर को होने निश्चित किए गए हैं। इस चुनाव के बारे में मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन का आरओ नियुक्त करने के लिए अधिवक्ताआों की एक सामूहिक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बार प्रधान राजकुमार रामबास एडवोकेट ने की। इस मीटिंग में सर्वसम्मति से रविंद्र कुमार यादव एडवोकेट को रिटर्निंग ऑफिसर चुन लिया गया। एडवोकेट रामजीलाल यादव एवं एडवोकेट रणधावा सिंह को उनका बतौर सहयोगी आरओ नियुक्त किया गया है।