सरस्वती पूजा को लेकर अंगारपथरा में शांति समिति की बैठक, नियमों के पालन पर जोर

👉सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण कराने को लेकर पुलिस-जनता में समन्वय बैठक
👉नई परंपरा से बचें, प्रशासन के निर्देशों का करें पालन: मुकेश चौधरी
👉अंगारपथरा ओपी में सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासन सतर्क
कतरास/अंगारपथरा।
आगामी सरस्वती पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में अंगारपथरा ओपी परिसर में कतरास सर्कल इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने पर विस्तार से चर्चा की गई। सर्कल इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी ने उपस्थित पूजा समितियों और स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें तथा किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत न करें, जिससे शांति भंग होने की आशंका हो।
उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन जनता के सहयोग से ही पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना चाहता है। बैठक में पूजा समितियों के सदस्य एवं क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मौके पर अंगारपथरा ओपी प्रभारी प्रवीन कुमार, निवर्तमान पार्षद राजेंद्र प्रसाद, मंटू सिंह, दिनेश, उपाध्यक्ष श्रीकांत सिंह, विजय चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Subscribe to my channel