Madhya Pradesh News महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद कार्यक्रम को लेकर प्रताप सिंह आर्य पर फूलों की वर्षा।

रिपोर्टर हेमंत राजपूत मध्य प्रदेश
राजपू:-विधानसभा के चुनाव की तैयारी बड़े ही जोर-शोर से चल रही हैं। महिदपुर विधानसभा मे त्रिकोण मुकाबले में प्रताप सिंह आर्य निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इसके चलते प्रताप सिंह आर्य और श्याम सिंह चौहान अपनी विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में घर-घर और जन-जन संपर्क आशीर्वाद कार्यक्रम कर रहे हैं । ग्राम डुंगर खेड़ी पहुंचे उनके पहुंचते ही उनके कार्यकर्ताओं ने और युवा मतदाताओं ने बड़े ही जोर-शोर से ढोल के साथ, फूलों से स्वागत किया । और इसके पश्चात जनसभा को संबोधित करते हुए निर्दलीय रूप से खड़े हुए अपने चुनाव चिन्ह गन्ना किसान पर मतदान करने की अपील की । इसके साथ ही कहा कि अगर आप मुझे सेवा करने का मौका देते हैं हो तो मैं आपकी हर समस्या का हल करके हर हाल में आपके साथ खड़ा रहूंगा। इसके साथ ही भय मुक्त महिदपुर के नार के साथ में अपनी कसौटी पर खड़ा उतारूंगा।