ब्रेकिंग न्यूज़
भटनावर में जन सेवा केन्द्र का शुभारंभ, ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे मिलेंगी सुविधाएं
- शिवपुरी जिले के पोहरी तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भटनावर में गरीब आदिवासी आशाह लोगों की मदद के लिए निशुल्क जन सेवा केंद्र खोला गया हैl जनसेवा केंद्र संचालक पदम धाकड़ का मुख्य उद्देश्य गरीब और आशाएं लोगों के लिए निशुल्क जन सेवा करते हुए फ्री में भोजन व कपड़े इस सीमेंट व्यवसाय के कुल लाभ पर 10% छूट गरीब लोगों की सेवा में समर्पित किया जाएगा जानवर भी हमारी जिम्मेदारी है बीमार घायल व भूखे जानवरों की दवाई इलाज और भोजन के लिए सहयोग गरीबों के लिए मदद जरूरतमंद परिवारों को भोजन इलाज और जरूरी सहायता ईमानदार व्यापारी नेक उद्देश्य व्यापार से मुनाफा नहीं सेवा भी है l




Subscribe to my channel