ब्रेकिंग न्यूज़

ऑपरेशन मुस्कान: माधवनगर पुलिस ने 24 घंटे में अपहृत 14 वर्षीय बालक को सकुशल किया बरामद

ऑपरेशन मुस्कान: माधवनगर पुलिस ने 24 घंटे में अपहृत 14 वर्षीय बालक को सकुशल किया बरामद

कटनी।
चौकी निवार, थाना माधवनगर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर अपहृत 14 वर्षीय बालक को सकुशल खोजकर परिजनों को सौंप दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के नेतृत्व में की गई।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26 जनवरी 2026 को फरियादी कमलेश कुमार चक्रवर्ती (52 वर्ष), निवासी जरवाही, चौकी निवार थाना माधवनगर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि जरवाही मेले से उनका पुत्र कन्हैया उर्फ लाल चक्रवर्ती (14 वर्ष) गुम हो गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 88/26, धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा त्वरित विवेचना एवं सतर्क तलाश के दौरान अपहृत बालक को दिनांक 29 जनवरी 2026 को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

इस सफल कार्रवाई में चौकी प्रभारी अंजनी मिश्रा, सउनि रमाकांत दुबे, प्र.आर. गौरव सेन, आरक्षक अरविंद कुशवाहा एवं वकील यादव की विशेष भूमिका रही।

Katni Madhya Pradesh News @ Repoter Shivcharan yadav

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button