ब्रेकिंग न्यूज़

यूजीसी बिल के समर्थन में ओबीसी महासभा व एससी-एसटी समाज का बहोरीबंद में जोरदार ज्ञापन, राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

*यूजीसी बिल के समर्थन में ओबीसी महासभा व एससी-एसटी समाज का बहोरीबंद में जोरदार ज्ञापन, राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन*

उच्च शिक्षा में सामाजिक न्याय, संवैधानिक अधिकारों की रक्षा एवं समान अवसर सुनिश्चित करने की मांग को लेकर आज ओबीसी महासभा के समस्त मोर्चा एवं एससी-एसटी वर्ग के लोगों ने संयुक्त रूप से डिप्टी कलेक्टर कार्यालय, बहोरीबंद में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन देश के महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, अध्यक्ष-सचिव विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नई दिल्ली, माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश एवं महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश के नाम प्रेषित किया गया।

ज्ञापन में मांग की गई कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत यूजीसी बिल को संविधान की मूल भावना के अनुरूप लागू किया जाए तथा उच्च शिक्षा संस्थानों में ओबीसी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए निर्धारित आरक्षण नीति का पूर्ण एवं प्रभावी पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि किसी भी प्रकार के निजीकरण, स्वायत्तता अथवा नई नीतियों के कारण सामाजिक न्याय एवं संवैधानिक अधिकारों से कोई समझौता नहीं होना चाहिए

ज्ञापन के माध्यम से उच्च शिक्षा संस्थानों में बढ़ते जातिगत भेदभाव, उत्पीड़न एवं असमान व्यवहार पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। इसमें मांग रखी गई कि ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए सख्त एवं प्रभावी दंडात्मक प्रावधान लागू किए जाएं तथा शिकायत निवारण एवं निगरानी हेतु स्वतंत्र, पारदर्शी और मजबूत संस्थागत तंत्र विकसित किया जाए। साथ ही यूजीसी बिल के नियमों एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया में इन सभी प्रावधानों को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए।
इस अवसर पर ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार लोधी ने कहा कि यूजीसी बिल का न्यायपूर्ण क्रियान्वयन देश के करोड़ों पिछड़े, दलित एवं आदिवासी छात्रों के भविष्य से जुड़ा हुआ है। यदि उच्च शिक्षा में सामाजिक न्याय कमजोर हुआ तो देश की समावेशी विकास प्रक्रिया प्रभावित होगी।

वहीं ओबीसी महासभा छात्र मोर्चा कटनी के जिलाध्यक्ष संस्कार सोनी ने कहा कि छात्र वर्ग अब अपने अधिकारों के प्रति सजग है और समान अवसर के लिए संगठित होकर आवाज़ उठा रहा है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान राकेश कुमार लोधी प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी महासभा, संस्कार सोनी जिलाध्यक्ष छात्र मोर्चा, अजय गोंटिया जिला पंचायत सदस्य कटनी, लाल कमल बंसल जनपद अध्यक्ष बहोरीबंद, शर्मन लाल चौधरी जनपद सदस्य बहोरीबंद, उत्तम सिंह लोधी जनपद सदस्य बहोरीबंद, सीताराम लोधी सहित ओबीसी महासभा, छात्र मोर्चा एवं एससी-एसटी वर्ग के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में ओबीसी महासभा एवं एससी-एसटी वर्ग के लोगों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन, चक्का जाम एवं व्यापक जनआंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Katni Madhya Pradesh News @ Repoter Shivcharan yadav

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button