Madhya Pradesh News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रतलाम जिले की जनता को किया संबोधित । दौलतराम पाटीदार रतलाम जिला ब्यूरो चीफ।

रिपोर्टर दौलत राम पाटीदार रतलाम मध्य प्रदेश
रतलाम:-बंजली के मैदान में 4 नवंबर को 4 बजे बंजली मैदान रतलाम में आज लाखोँ लोगों की भीड इकट्ठी हुई जहां बड़ी संख्या मै मोदी भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में समर्थन देते हुए मोदी मोदी के नारे लगाए गए।
सभा को संबोधित करते हुए मोदी जी ने कहा जब 3 दिसंबर को भाजपा सरकार की वापसी का जश्न बनेगा तो लड्डू के साथ देश प्रसिद्ध रतलामी सेव भी खाई जाएगी ।m एमपी के मन में मोदी हैं ,और मोदी के मन में एमपी हैं, पिछले 15 दिनों में पीएम का यह तीसरा और एक महीने में मध्य प्रदेश में चौथा दौर है। मोदी मैदान में आज बड़ी बात सामने आई 80 करोड़ गरीबों को मुक्त राशन देने वाली योजना दिसंबर में पूरी हो रही है लेकिन मोदी का निश्चय है कि आने वाले 5 वर्षों के लिए इसे बढ़ाया जाएगा यह मोदी की गारंटी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रतलाम में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा उन्होंने विपक्ष का नाम लिए बिना कहा यह कांग्रेस के दो नेताओं के बीच कपड़े फाड़ने का कंपटीशन चल रहा है
। लड़ाई इस बात की है कि कांग्रेस सिर्फ परिवार वाद का परचम लहरा सकती है।कांग्रेस मतलब घोटाले अपराध की गारंटी कांग्रेस मतलब राज्य में घोटाले अपराधियों का बोलबाला गरीबों से विश्वास घात एवं दलितों से पिछले आदिवासियों से अत्याचार राज्य को बीमार बनाने की गारंटी यह अपने-अपने चेलों की बात बताते हैं ,ओर एक बार मौका मिल गया तो उसके बाद खुद ही कपड़े फ़ाड़ेगें। मोदी ने मामा मुख्यमंत्री की सहराना करते हुए भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों में 4 करोड़ से ज्यादा घर गरीबों को बना कर दिए एमपी में भी 50 लाख घर गरीबों के घर मिले हैं इसमें ज्यादातर की रजिस्ट्री बहनों के नाम पर हुई है मध्य प्रदेश में जब भी बहने याद करो तो मामा याद आ ही जाता है। प्रधानमंत्री ने मंच के माध्यम से बताई। कल जब चंद्रमा पर झंडा गड़ा है वह भाजपा ही है जिसने भारत में विश्व को पांचवें नंबर की आर्थिक शक्ति बना दिया है वहीं भाजपा सरकार हैं जिसे कोरोना के इतने बड़े महा संकट में भी देश को बिछड़ते नहीं दिया वह भाजपा सरकार ही है।
कांग्रेसियों के डायलॉग भी फिल्मी है कांग्रेस की घोषणाएं भी फिल्में है।
तीन बड़े डोम में शामिल लोगों के अलावा सभा स्थल के आसपास के लोग खड़े थे।