अपराधउत्तरप्रदेश

Uttar Pradesh News बुंदेलखंड किसान यूनियन ने दिया कृषि कार्य हेतु नहरों में पानी छोड़ने के लिए पत्र

रिपोर्टर मनोज कुमार महोबा उत्तर प्रदेश

महोबा:-चरखारी (महोबा) आज चरखारी तहसील में एडीएम रामप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में बुंदेलखंड किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश पाठक के नेतृत्व में एडीएम को किसानों के कृषि कार्य के लिए नहरों में पानी छोड़ने के लिए एक पत्र देते हुए बताया गया कि वर्तमान में क्षेत्रीय किसानों को मूंगफली की फसल को उखाड़ने के लिए पानी की आवश्यकता है क्योंकि बिना पानी दिए मूंगफली की फसल को उखाड़ा नहीं जा सकता, मूंगफली की फसल को पानी लगाकर गीली मिट्टी में उखाड़ा जाता है जिसके लिए नहरों में पानी छोड़ना अति आवश्यक है, इसी के साथ यह भी बताया गया कि वर्तमान में गेहूं की फसल बुवाई का भी समय चल रहा है जिसके लिए किसानों को खेतों में पलेवा करने के लिए पानी की आवश्यकता है लिहाजा किसान हित को देखते हुए नहरों में तत्काल पानी छोड़ा जाए जिससे किसान अपने खेतों में कृषि कार्य कर सकें, पत्र में यह भी कहा गया कि यदि किसानों की समस्या का समाधान नहीं होता तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएगा, एडीएम द्वारा किसानों की पानी की समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया,,

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button