मध्यप्रदेशराजनीति

Madhya pradesh कांग्रेस में इस्तीफो का दौर -पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू व पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस कोमल धुर्वे ने दिया इस्तीफा दोनों ही टिकिट नहीं मिलने से थे नाराज

पत्रकार ओमप्रकाश रतलाम मालवीय

रतलाम-: जिले की आलोट और रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आज कांग्रेस को दो बड़े झटके लगे हैं। आलोट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वहीं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष और टिकट की दावेदार कोमल धुर्वे ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। कोमल धुर्वे ने अपना इस्तीफा पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिखकर जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल को सौंप दिया है। वर्ष 2013 से रतलाम ग्रामीण से टिकट की दावेदारी कर रही कोमल धुर्वे को लगातार तीसरी बार टिकट वितरण में नजरअंदाज किए जाने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा है। गुड्डू रतलाम जिले की आलोट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खड़े हैं। इस्तीफे में उन्होंने साफ तौर पर लिखा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने आपस में ही पूरे टिकट बांटकर अपने समर्थकों को दे दिए। कांग्रेस में पट्ठावाद हावी है। कांग्रेस के सर्वे में वे आगे थे बावजूद इसके उनका टिकट काट दिया गया।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button