Uttar Pradesh News सरकारी नौकरी के नाम पर डॉक्टर से 4.35 लाख की ठगी अलीगढ़ मलखान सिंह जिला अस्पताल मैं ट्रेनिंग के दौरान बुलंदशहर के ट्रेनी डॉक्टर से सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर 4.35 लाख ठग लिए गये

रिपोर्टर जय प्रकाश अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
अलीगढ़:- आरोपी वर्तमान में कासगंज मैं तैनात उस समय के जिला के डॉक्टर पर है मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है मुकदमा दर्ज कराते हुए बुलंदशहर छतरी निवासी डॉक्टर रोहित कुमार बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने जिला अस्पताल मैं फिजियोथैरेपिस्ट की ट्रेनिंग की थी इस बीच उनकी मुलाकात यहां तैनात डॉ हरिओम पांडे से हुई उन्होंने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 3 मार्च 2022 को 4 लाख रुपए ले लिए कुछ दिन बाद सरकारी नौकरी का प्रमाण पत्र भी दे दिया गया मगर उसमें वरीयात के नाम पर फिर 35 हजार रुपए दिए गए अप्रैल में मोहित इस प्रमाण पत्र का प्रयोग किया तो उसे फर्जी बता दिया गया इस पर डॉक्टर हरिओम से कहा गया तो उन्होंने रुपए लौटाने की बात कह दी मगर रुपए 6 माह बाद भी नहीं लौटए मामले में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य से शिकायत की गई तो उसकी विभागीय जांच में भी हरि ओम व उनके साथी भी दोषी पाए गए इस बीच हरिओम का कासगंज तबादला हो गया मगर रुपए नहीं मिले
				
							
													



Subscribe to my channel