राजनीतिहरियाणा

Haryana News पब्लिक वैल्फेयर फ्रंट के अध्यक्ष जोरावर सिंह शाहबाज ने जम्मू-कश्मीर में फ्रंट के सदस्यता अभियान की शुरुआत पुंछ से की, ताकि अधिक से अधिक लोग फ्रंट की सदस्यता ले सकें और गरीबों, अनाथों, असहायों, बुजुर्गों , विकलांगों, विधवाओ ,जरूरतमंदों, दिहाड़ीदारों मजदूरों, बीमार और असहाय लोगों की सेवा कर फ्रंट के उद्देश्यों का पालन कर सकें ।

राजेश कुमार की रिपोर्ट हरियाण

जम्मू:- उन्होंने फ्रंट के सभी कार्यकारिणी सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में इस अभियान को चलाने की जिम्मेदारी सौंपी है, साथ ही जम्मू-कश्मीर के सभी नागरिकों से फ्रंट की सदस्यता लेने की अपील की है. उन्होंने बशीर अहमद जट को इस सदस्यता अभियान का पहला सदस्य बनने पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि मुजे गर्व के यह वह लंबे समय से आगे रहकर गरीबों और जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं।m उन्होंने कहा कि ऐसे कई सदस्य हैं जिनके योगदान से फ्रंट गरीबों और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है और मैं उन सभी का आभारी हूं। उन्होंने कहा कि सेवा करने के कई तरीके हैं जिसे फ्रंट के सदस्य बखूबी निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर भगवान ने चाहा तो हमारा मोर्चा पूरे प्रदेश के हर गांव तक पहुंच कर गरीबों का सहारा बनेगा और हर सदस्य अपनी इंसानियत का सबूत देगा. उन्होंने राज्य के सभी उद्योगपतियों, व्यापारियों और कर्मचारियों से भी फ्रंट का समर्थन करने की अपील की है. ताकि हम गरीबों की तन-मन-धन से सेवा कर सकें।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button