देशमध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News चरण सिंह यादव को मिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समर्थन बीजेपी और कांग्रेस का कांटे का रहेगा मुकाबला कुछ ग्रामों , पत्रकारोंके की टीम भ्रमण के दौरान , जनताइस से की मुलाकात और उनके मन को टटोले की कोशिश की , ग्रामीणों का कहना था इस बार जनता का मन परिवर्तन का है

ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश

छतरपुर:- बिजावर विधानसभा 52 में इस बार दिलचस्प मुकाबला होने वाला है सुनने में आया है केशु राजा ईसानगर श्रीमती रेखा यादव जी डॉक्टर सौरव भटनागर जी मुन्ना राजा झमटोली , चरण सिंह का कर रहे हैं समर्थन सूत्रों के हवाले से खबर लोगों को कहना है सपा से खड़ी राजेश शुक्ला सत्ता के लोग में कांग्रेस करो ज्वाइन कर लिया इस कारण कुछ सामाजिक बांधों को पीड़ा हुई थी क्योंकि उन्होंने बोट साइकिल को दिया था, लेकिन सत्ता की लालच में उन्होंने पार्टी को छोड़ दिया लोग कई गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं क्योंकि उन्होंने कहा था जितने के बाद हम अपनी वेतन से गरीब बच्चियों की शादी करवाएंगे लेकिन कई लोग शादी का कार्ड देने पहुंचे वह किसी गरीब की शादी में उपस्थित नहीं हुए बिजावर के ही पट्टू जोशी बिजावर निवासीवार्ड नंबर 14 ने बताया मैं भी अपनी लड़की की शादी का कार्ड बड़ी उम्मीद से गया था लेकिन वह लोकल में नहीं पहुंचे पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष उन पर गंभीर आरोप लगाए खैर जनताा है और अपने-अपने मत हैं आने वाले समय में देखना यह होगा जनताअपना आशीर्वाद किसको किसको देता है सब जानता के हाथ में है

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button