झारखण्डराजनीति

Jharkhand News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ पर रांची आनेवाले हैं. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वे सड़क मार्ग से होते हुए बिरसा मुंडा स्मृति पार्क तक आयेंगे. इस दौरान पीएम रोड शो कर सकते हैं.

रिपोर्टर चंद्रिका भोगता हजारीबाग झारखंड

हजारीबाग:-  पीएम के खूंटी के उलिहातू जाने का भी कार्यक्रम है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को भी विस्तार से चर्चा की गयी है। इसी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो पर चर्चा हुई है। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी पर भी बातें की गयीं. बताया गया कि पीएम पार्क में 20 से 25 मिनट तक रुक सकते हैं. इसके बाद पीएम राजभवन भी जा सकते हैं, जहां वे 15 से 20 मिनट वह रुक सकते हैं. राजभवन से पीएम एयरपोर्ट चले जायेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर के जरिये वे खूंटी जिले के उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री खूंटी के बिरसा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। (रिपोर्टर चन्दिका भोगता )

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button