Uttar Pradesh News अलीगंज गैनी में मारपीट व वाहन क्षतिग्रस्त होने का वीडियो सोशल मीडिया साईट्स पर वायरल होने के बाद हडकंप मच गया था। आननफानन में मुकदमा दर्ज करने के बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
रिपोर्टर शहंशाह आबंला बरेली उत्तर प्रदेश
बरेली:- गैनी निवासी अजय कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मैं व मेरे चाचा राजवीर सिंह, मेरा चचेरा भाई शिवम व मेरे चाचा संजीव सिंह खेत से काम करके अपनी दुकान आकर बैठे थे तभी मेरे पड़ोस के मनोज, सोनू, प्रमोद, रमेश कश्यप, नन्हे कश्यप व प्रेम शंकर आदि दर्जन भर से अधिक लोग महिलाओं के साथ लाठी डण्डो से लैस होकर घर में घुस आए और हम लोगों से मारपीट की। घटना के बाद उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई तो उक्त प्रकरण में 22 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है तथा दूसरे पक्ष की शिकायत पर भी चार लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में दुकानों को लेकर विवाद चल रहा है। कोर्ट में भी मामला विचाराधीन होने की जानकारी मिली है। अलीगंज थानाध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि एक पक्ष के 22 और दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। चार लोगों को जेल भी भेजा गया है।