Uttar Pradesh News आगरा हजरत सल्लू शाह दादा रहमतुल्ला आले का सलाना उर्स मुबारक संदल जालोर पूसी के साथ शुरू हो गया

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
आगरा;- रहमतुल्ला आले का सलाना उर्स मुबारक संदल जालोर पूसी के साथ शुरू हो गया हजरत सल्लू शहजादा रहमतुल्लाह आले कतरदबकेयन समिति के अध्यक्ष चौधरी फैजानुद्दीन ने बताया हर साल की तरहा , क्या साल भी उर्स मुबारक बदे ही धूमधाम से मनाया जा रहा हैउर्स मुबारक के पहले दिन बाद नमाज असर संदल चादर पोशी तथा फातिहा का आयोजन किया बाद नमाज मगरिब लंगर तक सिम किया गया बाद नमाज ईशा महफिले मिलाद शरीफ का आयोजन देर रात तक;;चला उर्स मुबारक में आए हुए जायरीनों से, कामेती अध्यक्ष ने कहा कि वली अल्लाह के दरबार से दिलों को सुकून मिलता है अगर कोई परेशानियाँ आती है तो वली अल्लाह के वसीले से अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त वाह परेशानियाँ दूर कर देता है हम गुनेहगर का अल्लाह तबारक तलाने अल्लाह हू को दुनिया में सहारा बना दिया है क्योंकि हम लोग बहुत गुनेहगर हैं तो इसीलिये अल्लाह तबारक अला ने अपने दोस्तों को सहारा बनाया है क्योंकि हमारी दुआएं अल्लाह तबारक तलाक के पास सीधी नहीं पहुंच पाती इसलिए अल्लाह ने अपने दोस्तों का वसीला रखा है तो हम सभी को इन वली अल्लाह हू से मोहब्बत वी निस्बत रखनी चाहिए क्योंकि कैल हमारा हैश्र उसके साथ होना है जिसे हम दुनिया में मोहब्बत किया करते हैं कार्यक्रम में मुखिया !से हाजी चौधरी सतपराज चौधरी मुख्तार खान चौधरी जोएबखान चौधरी रुएल खान रेहानुद्दीन फरहानुद्दीन शालू बादशाह खान आदि लोग स्थापित रहें