Uttar Pradesh News बरगदवा में विधालय में छात्र व छात्राओं ने निकली नशामुक्ति जागरूकता रैली महराजगंज।

रिपोर्टर सुनील कुमार जायसवाल महराजगंज उत्तर प्रदेश
नौतनवां तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत बरगदवा में स्थित लाल मती देवी माडर्न एकेडमी विधालय के अध्यापक व छात्र छात्राओं ने एस एस बी बरगदवा के अगुवाई में कस्बे में नशामुक्ति जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूकता किया गया है। साथ ही बता दे की बरगदवा कस्बे कस्बा स्थित लाल मती देवी माडर्न एकेडमी के प्रागण में एस एस बी बरगदवा के सब इस्पेकटर पूरन शर्मा व प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में विधालय के छात्र व छात्राओं ने नशामुक्ति जागरूकता रैली निकालकर कस्बे में के लोगों को जागरूक किया गया है। इस दौरान एस एस बी के जवान कास्टेबल नागेन्द्र यादव शयामसुनदर ब्रिजेश कुमार शिक्षक रितू रौलिया शिवनाथ यादव सोनू से ख पवन यादव शाहिद शेख सहित क्षेत्रीय नागरिक शामिल हुये। महराजगंज से सुनील कुमार जायसवाल रिपोर्टर यूपी