हरियाणा

Haryana News प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट नारनौल की मांग – एक्सप्रेस ट्रेन और रेवाड़ी स्टेशन का नामकरण राव तुलाराम के नाम पर हो

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

नारनौल :– 1 नवम्बर ; प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट नारनौल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा और हरियाणा के राजनायक राव तुलाराम के नाम से एक्सप्रेस ट्रेन ‘राव तुलाराम एक्सप्रेस’ चलाने एवं रेवाड़ी स्टेशन का नामकरण ‘राव तुलाराम स्टेशन’ करने की मांग की है l इस विषय में जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया की राव तुलाराम हरियाणा के ही नहीं, सम्पूर्ण उतर भारत के महानायक थे l आजादी की लड़ाई में उनका योगदान अविस्मरणीय है l आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान जब सरकार माटी से जुड़े शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को खोज खोज कर उन्हें सम्मानित कर रही है तो हरियाणा की शान राव तुलाराम इसमें प्रथम स्थान रखते हैं l प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट नारनौल के अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव डॉ. मनोज आफरिया, कोषाध्यक्ष योगेन्द्र यादव, ट्रस्टी डॉ. जितेन्द्र भारद्वाज, ट्रस्टी भीमसेन शर्मा, ट्रस्टी नरोतम सोनी, राकेश शर्मा, अजय शर्मा, अमित कुमार, मुकेश दहिया, बंसीलाल, दिनेश शर्मा प्राचार्य, सुभाष सिंगला, हितेंद्र बोहरा, अरविन्द कुमार, मीना शर्मा, अनुपमा, मोनिका और अनेक सदस्यों ने प्रस्ताव पारित कर इस आशय का मांगपत्र रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी एवं सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह को भेजा है l पत्र में मांग की गई है कि रेवाड़ी स्टेशन से होकर जाने वाली किसी लम्बी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन का नामकरण राजनायक राव तुलाराम के नाम पर किया जाये l ट्रस्ट का कहना है की दक्षिण हरियाणा में देवतुल्य पूजे जाने वाले राव तुलाराम के सम्मान का यह अधिकार बनता है और सरकार को इस पर गौर करना चाहिए l अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा की दिल्ली में सडक और फ्लाईओवर का नामकरण राव तुलाराम के नाम पर किया हुआ है किन्तु उनके अपने गृह क्षेत्र में, अपने पुराने राज्य में उनके नामपर शासकीय स्तर पर उदासीनता नजर आती है l ट्रस्ट ने एक्सप्रेस ट्रेन के साथ साथ रेवाड़ी स्टेशन का नाम भी राव तुलाराम राम के नाम पर रखने की मांग की है l ट्रस्ट इस आशय का पत्र क्षेत्र के विधयाकों, मंत्रियों, पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों को भी सौंपेगा l

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button