अपराधहरियाणा

Haryana News फाइनेसर पर जानलेवा हमला करने के आरोप में चाचा भतीजा गिरफ्तार

रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा

हिसार:- Raman Aggarwal Haryana: फाइनेसर पर जानलेवा हमला करने के आरोप में चाचा भतीजा गिरफ्तार। हिसार जलेबी चौंक पर श्यामलाल ढाणी वासी फाइनेंसर सतबीर पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी गांधी डेयरी कालोनी वासी तिलकराज और तुषार उर्फ काकू को गिरफतार किया है। दोनों चाचा भतीजा है। पुलिस की पुछताछ में आरोपियों ने कबूला कि गाड़ी साइड करने को लेकर सतबीर से कहासुनी हुई थी। इसके बाद झगड़ा होने पर जान से मारने कि नियत से तुषार ने चाकू व तिलक ने डंडे से हमला कर दिया। बचाव करने आए सतबीर के मौसेरे भाई प्रताप नगर वासी मुकेश की नाक पर डंडा मारकर कूल्हे मे चाकू घोंपा था। पुलिस ने मुकेश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था [8:40 am, 27/10/2023] Icn Raman Aggarwal Haryana: फाइनेसर पर जानलेवा हमला करने के आरोप में चाचा भतीजा गिरफ्तार। हिसार जलेबी चौंक पर श्यामलाल ढाणी वासी फाइनेंसर सतबीर पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी गांधी डेयरी कालोनी वासी तिलकराज और तुषार उर्फ काकू को गिरफतार किया है। दोनों चाचा भतीजा है। पुलिस की पुछताछ में आरोपियों ने कबूला कि गाड़ी साइड करने को लेकर सतबीर से कहासुनी हुई थी। इसके बाद झगड़ा होने पर जान से मारने कि नियत से तुषार ने चाकू व तिलक ने डंडे से हमला कर दिया। बचाव करने आए सतबीर के मौसेरे भाई प्रताप नगर वासी मुकेश की नाक पर डंडा मारकर कूल्हे मे चाकू घोंपा था। पुलिस ने मुकेश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था[9:39 am, 27/10/2023] Icn Raman Aggarwal Haryana: इस न्यूज़ की फोटो नहीं है
[10:18 am, 27/10/2023] Icn Raman Aggarwal Haryana: ड्राइवर ने किया सुसाइड
हिसार रावलवास में रोडवेज विभाग के ड्राइवर 38 वर्षीय भगतसिंह ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस को भगतसिंह की पत्नी ने बताया कि भगतसिंह की हिसार डिपो में ड्यूटी थी। पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। इसलिए छुट्टी लेकर घर पर आराम कर रहे थे।बीती रात परिवार के साथ खाना खाकर सो गए थे। सुबह संभालने पहुंची तो कमरे में फंदे पर शव लटका हुआ था

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button