Madhya Pradesh News जिला चिकित्सालय में सुरक्षा कर्मियों को कोड ब्लू एवं फायर एक्सटिंग्विशर चलाने की दी गई ट्रेनिंग

ब्यूरो चीफ दीवान सिंह दमोह मध्य प्रदेश
दमोह:- जिला चिकित्सालय में सुरक्षा कर्मियों की एक दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया, जिसमे उन्हें मरीजों से सदव्यवहार, किन मरीजों के प्रति विशेष संवेदनशील रहना है, किन के प्रति सख्ती बरतनी है, व्यक्तिगत साफ सफाई, ड्रेस कोड का महत्व, अग्निशमन यंत्र उपयोग, आपातकाल में सुरक्षा कर्मियों की भूमिका, कोड ब्लू (बच्चा चोरी रोकने सम्बन्धी) में गार्ड्स की भूमिका आदि की ट्रेनिंग जिला चिकित्सलय के आर.एम.ओ. एवं राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. विशाल शुक्ला द्वारा दी गई।
ट्रेनिंग में बताया गया कि अस्पताल परिसर के अंदर तम्बाकू उत्पाद लेकर जाने एवं उपयोग करने पर COTPA act 2003 के अनुरूप चालानी कार्यवाही भी करनी है। कोड ब्लू की ट्रेनिंग में बताया गया कि जैसे ही कोड ब्लू एक्टिवेट किया जाता है, अस्पताल के मुख्य द्वार पर 4 गार्ड्स को पहुँचना है एवं अन्य गार्ड्स को पूरे अस्पताल में एक्टिव सर्च शुरू कर देनी है, ताकि बच्चा चोरी होने संबंधी घटनाएं न हों सके।